छत्तीसगढ

अमृत महोत्सव : 15 अगस्त ठीक 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान

रायपुर, 6 अगस्त। 15 अगस्त आजादी का पर्व हम सौभाग्यशाली है की हम इस वर्ष आजादी की 75 वी वर्षगाठ मनाएंगे देश की आजादी के लिए अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी आजादी के खुशनुमा माहौल में आज हम है तो अपने उन शहीदों क्रांतिकारियों की बदौलत जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया पूरे देशभर में और विश्व के उन राष्ट्रों में जहां भारतीय बसे है वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए इस दिवस का स्मरण करते है आजादी की 75 वी वर्षगाठ को एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान कर एक स्वरूप में मनाने की एक पहल छ्त्तीसगढ़ NGO महासंघ और समस्त सामाजिक व सेवाभावी संघठन एक साथ मिलकर इस महापर्व को यादगार स्वरूप देंगे 15 अगस्त रविवार 2021 को ठीक 11 बजे अपने अपने घरों की छत पर घर के आंगन में जो जहा है उसी स्थान पर खड़े होकर एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान करेंगे जिस हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी आरम्भ है पिछले एक माह से अलग अलग स्तर पर बैठकों के दौर चल रहे है व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान के अंतर्गत विभिन्न राजनैतिक धार्मिक संघठनो को भी इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है जिस हेतु व्यक्तिगत मुलाकात कर आयोजन को संघठित रूप दिया जा रहा है व्यक्तिगत अपील वाले वीडियो बनाये जा रहे है तिरंगा झंडा लिए अपील करते वीडियो बनाने के लिए सुसज्जित स्टूडियो जो के पूरे आयोजन के लिए केंद्रीय कार्यालय पार्षद अमर बंसल के निवास श्याम खाटू मंदिर के पास समता कालोनी में स्थापित किया गया है अब तक 500 से अधिक वीडियो इस अभियान के प्रचार प्रसार हेतु तैयार किये गए है सोशल मीडिया में पूरे आयोजन को लेकर NGO महासंघ से जुड़े विभिन्न संघठन सहित सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संघठन कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार में जुटे है इस पूरे आयोजन को लेकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने की भी तैयारी है जिस हेतु उस स्तर तैयारी भी की जा रही है घर घर मे राष्ट्रगान जो घर की छतों पर होगा उसके कवरेज के लिए बहुत से स्थानों पर कैमरे से रिकार्डिंग की तैयारी भी है जिसमे फ़ोटो वीडियो को रिकार्ड किया जाएगा विभिन्न सामाजिक धार्मिक संघठन जो इस आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे है 15 अगस्त को ठीक 11 बजे पूरा शहर 1 मिनट के लिए थम जाए जो जहां है उसी स्थान पर रुककर राष्ट्रगान करे इस अपील के साथ मीडिया जगत से जुड़े सभी सम्मानीय पत्रकारों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है पत्रकार वार्ता के दौरान सच्चिदानंद उपासने लक्ष्मीनारायण लाहोटी ,रविन्द्र सिंह ,अमरजीत सिंह छाबड़ा ,अमर बंसल, संदीप धुप्पड़, प्रशांत पांडे उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button