अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज
वाशिंगटन, 28 सितंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस (White House) में स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर को कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर शाट लिया। राष्ट्रपति बाइडन ने तीसरा फाइजर डोज (Pfizer dose) लिया। बता दें कि अमेरिकी फेडरल हेल्थ अधिकारियों की ओर से बूस्टर डोज को मान्यता मिल चुकी है।
राष्ट्रपति बाइडन ने ट्वीट कर देश की जनता से कोविड-19 वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘आपके लिए कोविड-19 वैक्सीन लेना आसान है और यह सहज ही मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। आपको अपना zip कोड 438829 पर मैसेज करना होगा या http://vaccines.gov वेबसाइट पर जाकर अपने करीब के वैक्सीनेशन सेंटर का पता करना होगा।’
I’ll be getting my COVID-19 booster shot — and I encourage everyone who’s eligible to get theirs as well. pic.twitter.com/l6Gmo0G8OO
शाट लेने से पहले बाइडन ने कहा, ‘इस महामारी को हराने, जिंदगियों को बचाने, बच्चों को सुरक्षित रखने, स्कूलों को खोलने के साथ अर्थव्यवस्था को सलामत रखने के लिए हमें वैक्सीन की डोज लेने की जरूरत है।’ राष्ट्रपति ने निवेदन किया,’कृपया सही काम करें। बूस्टर शाट लें। यह आपकी जिंदगी बचा सकता है और आपके आस-पास के लोगों की जिंदगियों को भी बचा सकता है।’
If you got the Pfizer vaccine in January, February, or March — and you are over 65, have a medical condition, or work in a frontline job — you can go get your booster.
They will be available in 80,000 locations, including at over 40,000 pharmacies nationwide. pic.twitter.com/XT5oiTCedV
पिछले सप्ताह अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 65 वर्ष और इससे अधिक उम्र वालों और जिनपर संक्रमण का अधिक जोखिम है उनके लिए कोरोना वैक्सीन फाइजर के बूस्टर डोज के इमरजेंसी इस्तेमाल दे दी थी। संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बूस्टर डोज को मंजूरी दिए जाने के बाद बाइडन ने फाइजर की तीसरी वैक्सीन लगवाई।
कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में सबसे अधिक परेशान देश अमेरिका है। वैश्विक मामलों का आंकड़े की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका ही है। यहां सबसे अधिक संक्रमण के मामलों के साथ सबसे अधिक मौतें भी हो रही हैं। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के कारण अमेरिका के कुछ हिस्सों में स्वास्थ्य प्रणाली गंभीर संकट में है।
The COVID-19 booster shots will provide even more protection from COVID-19 for those who are at greater risk. That’s why today, I got my booster — and encourage everyone who’s eligible to do so as well. pic.twitter.com/XO4l3XxgLG