अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में लापरवाही ना हो: पदमिनी भोई

रायपुर। अपर कलेक्टर पदमिनी भोई साहू ने आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में प्रधानमंत्री के अल्पसंख्यकों के हितार्थ नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि योजनाओं के अन्तर्गत अल्पसंख्यकों में शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समुचित कदम उठा जा रहे हैं। उपेक्षित वर्ग के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलो में उर्दू भाषा के अध्यापकों की भर्ती एवं तैनाती के लिए केंद्रीय सहायता प्रदान की जा रही है। मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त टीम बनाकर मदरसों का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों को मैट्रिक और पोस्ट मत्रिकोत्तर छात्रवृत्ति में लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुॅंचाया जा रहा है। प्राथामिक और उच्च प्राथमिक स्कूलो में उर्दू भाषा के अध्यापकों की भर्ती एवं तैनाती के लिए कें˜ीय सहायता प्रदान की जाएगी।
बैठक में एकीकृत बालक विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयीन शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिए और अधिक संसाधन ,मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षिक अधोसरंचना को उन्नत करना, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी, गरीबों के लिए स्वरोजगार एवं मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल का उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए अभिवृद्वित सहायता, राज्य और केंद्रीय सेवाओ में भर्ती, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर की दशा में सुधार, ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार आदि योजनाओं एवं बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।