अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने शेख ताजिम के पुस्तक का किया विमोचन

रायपुर। प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वाईस चेयरमेन शेख ताजीम के द्वारा लिखी हुई प्रथम दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री का दर्जा महेंद्र छाबड़ा के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एम आर खान भी उपस्थित थे।
शेख ताजीम ने कहा कि अल्पसंख्यको की संस्कृति और शिक्षा के अधिकारो को ध्यान में रखते हुवे उर्दू भाषा एवं साहित्य सरंक्षण मानवीय इतिहास और सांस्कृति विरासत भी खो जाती है। भाषाई विविधता को सम्मान देते हुवे उर्दू भाषा को सरंचित रखने की अहमियत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए और मेरा मुख्य उद्देश्य उर्दू साहित्य के उन्नयन प्रोत्साहन संरक्षण व सर्वधन हेतु सतत प्रयास को जारी रखना है। शेख ताजीम के उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय और शक्रिय सामाजिक राजनितिक योगदान उनकी सहभागिता को देखते हुवे राज्य शासन के द्वारा सराह गया है ।