आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा का बढ़ा कद.. आईपीएस दीपांशु को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज
रायपुर, 13 जनवरी। राज्य सरकार ने 16 आईएएस के साथ ही आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा का कद बढ़ाते हुए उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज दिया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली दफा किसी आईपीएस को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है।
दीपांशु काबरा राज्य के नये ट्रांसपोर्ट कमिश्नर होंगे। काबरा को वर्तमान कमिश्नर टोपेश्वर वर्मा की जगह परिवहन आयुक्त बनाये गए।
राज्य सरकार ने उन्हें अपर परिवहन आयुक्त के पद से मुक्त करते हुए परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। वो आयुक्त सह संचालक और संवाद CEO की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।
आज हुए तबादले में कुछ जिला पंचायत CEO और
निगम कमिश्नर भी बदले हैं। राज्य सरकार ने बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर प्रभाकर पांडेय को कोरबा नगर निगम कमिश्नर बनाया है।
वहीं संदीप अग्रवाल को कवर्धा का जिला पंचायत सीईओ बनाया है। वहीं मुंगेली जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास को बस्तर का निगम कमिश्न बनाया गया है। दशरथ सिंह राजपूत को मुंगेली का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।