छत्तीसगढ

आम जनता की शिकायत को मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान में, 31 जुलाई तक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के दिए निर्देश

रायपुर 10 जुलाई। माननीय लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के द्वारा जनदर्शन, भ्रमण के माध्यम से अवगत कराया गया था कि लोक निर्माण की सड़कों में कई जगहों पर गढ्ढे निर्मित हो गए हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ जनता को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सवेंदनशील श्री साहू को जैसे ही इस समस्या की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत ही लोक निर्माण विभाग के सचिव 31 जुलाई तक सड़कों की मरम्मत करवा कर सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

आम जनता की उक्त परेशानी एवं जान-माल की क्षति ना हो इसके लिए समस्त मार्गों को गढ्ढा की मुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही वर्षाकाल के दौरान होने वाली खराब सतहों को 31 जुलाई, 2020 तक ठीक करने हेतु माननीय मंत्री जी द्वारा सचिव, लोक निर्माण, विभाग को निर्देशित किया गया है। मंत्री श्री साहू ने सचिव को निर्देशित किया है कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो उचित करवाई के आदेश भी दिए गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button