छत्तीसगढ

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान

रायपुर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को घ्वाजारोहण के उपरांत कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने जिन अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया उसमें लोक निर्माण विभाग से श्री टी आर वर्मा, पशु चिकित्सा सेवाएं से श्री मुन्नालाल चंद्राकर, अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा से श्री मनमोहन जांगड़े, श्री पी.डी. लकड़ा, श्रीमती शुभांगी शर्मा, श्री आशीष प्रकाश बज्रपात, श्री रामकिशन वैष्णव, श्री तुकाराम साहू एवं श्रीमती मायादेवी साहू, खाद्य नियंत्रक कार्यालय से कुमारी देवकी तिवारी एवं श्री दुष्यंत कुमार सुलाखें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से डॉ प्रणव वर्मा, डॉ सृष्टि यदु, अनुराधा तिवारी, सुश्री ज्योत्सना फुलर, श्रीमती मीना करियारे एवं श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर शामिल है।

इसी तरह कलेक्टर एवं जिला एवं निर्वाचन कार्यालय से श्री मोहनलाल शर्मा, श्रीमती सुष्मा शाह एवं श्री सुनील कुमार साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री जागेश्वर साहू, श्रीमती ऋतु परिहार, श्रीमती अनुपमा तिवारी, श्रीमती जया सिन्हा एवं श्रीमती पद्मावती साहू,, राजीव गांधी शिक्षा मिशन से श्री अरुण ब्राम्हाणकर एवं श्री बृजमोहन साहू, तहसीलदार कार्यालय से श्री किशोर जायसवाल, कलेक्टर कार्यालय से श्री भजन बाघ, श्री विजय कुमार डागा, श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, श्री माखनलाल पाल, श्री फिरंता राम ध्रुव, श्री प्रदीप बाघ, श्री संजय कुमार यदु, श्री संतोष कुमार धनगर, श्री महेश प्रसाद साहू, श्री गणेश कुमार देवदास एवं श्री रूपेंद्र यादव शामिल है।

इसी तरह जिला जनसंपर्क कार्यालय से श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया और श्री हितेंद्र कुमार पटेल, नगर पालिक निगम रायपुर से श्री विजय कुमार पाण्डेय, डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही, श्री सुशील मोडेस्टर, श्री शेखर सिंह, एस.के. गिलहरी, श्री युवराज सिदा, श्री अतुल बंसल, श्री अब्दुल नफीस, श्री गौरीशंकर साहु, श्री टाकेश्वर ध्रुव, श्री चमन लाल टंडन, श्री भोला तिवारी, श्री उमेश सानी, श्री ओमप्रकाश रंगडे़, श्री यशवंत कुमार, श्रीमती प्रतिमा दीप, श्री नित्या नाग, श्रीमती सीमा रंगड़े, श्री गणेश बघेल और खेमराज साहू, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से ममता वर्मा और गीता कुरेटी तथा रायपुर स्मार्ट सिटी से आशीष मिश्रा, रंजीत रंजन, योगेंद्र साहू और अंकुर अग्रवाल शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button