छत्तीसगढ
एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11… एम्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर की जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक के बाद एक कोरोना केस बढ़ रहे हैं। आज फिर एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। बालोद का 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रायपुर एम्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 तक पहुंच गई है। इनमें 56 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना के 8 नए मामले दर्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को कोरिया से 1 व जांजगीर जिले से 5 पॉजिटिव केस मिले थे। आज बालोद में एक पॉजिटिव पाया गया। बालोद में इस समय दो पॉजिटिव केस हैं। एम्स प्रबंधन ने कहा कि 20 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक को एम्स लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक बालोद में मिले पहले पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था।