छत्तीसगढ
एसोसिएशन की मांग पर सांसद सोनी ने सराफा बाजार में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
रायपुर। सराफा बाजार की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग सराफा एसोसिएशन ने की है। इस संबंध में शनिवार को सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद सुनील सोनी से मुलाकात की। सांसद ने मांग को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अफसरों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द चिन्हांकित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सराफा एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि चोरी-उठाईगिरी की वारदात पहले हो चुकी है। सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है सराफा बाजार की सीसीटीवी से निगरानी हो। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत फायर ब्रिगेड चौक, कालीबाड़ी चौक, गणेश मंदिर, बूढ़ापारा, ब्राह्मणपारा, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक व अन्य स्थानों में कैमरे लगाने की मांग की गई है। सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, अनिल कुचेरिया, अमर बरलोटा, तरुण कोचर, सुशील जैन आदि पदाधिकारी शामिल थे।