छत्तीसगढ

ओपी जिन्दल स्कूल ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, 401 परीक्षार्थियों में 103 ने हासिल किए 90 अंक

रायपुर, 16 जुलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) के दसवीं परीक्षा परिणाम में ओपी जिन्दल स्कूल, रायगढ़ के छात्रों ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस वर्ष 401 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 103 विद्यार्थियों ने 90 एवं 255 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक अंक प्राप्त किए। 45 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक अर्जित किए। स्कूल के शानदार परिणाम पर जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिन्दल और जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, उनमें प्रभगुन सिंह टुटेजा 98.2, पुष्पक पटेल 98, धनराज रतेरिया 97.8, पी. दीपिका 97.8, आयुष पटेल 97.8, शुभांग नंदे 97.4, भूपेश मिश्रा 97.2, तानिया पटेल 97.2, दिविजा रायचौधरी 97.2, मनन पटेल 97.2, साईं प्रथम 97, गार्गी मिश्रा 96.8, भूमिका अग्रवाल 96.8, नयोनिका सरकार 96.4, साक्षी अग्रवाल 96.4, इशान उरगांवकर 96.4, जससिमरत भल्ला 96.4, आयुषी झा 96.4, रिध्दि दत्ता 96.4, अंशुल ठक्कर 96.2, अंशिका गौतम 96.2, गंदेति कुंदन 96.2, सोनिया पटेल 96.2, अविराज मेहर 96, याशी सिंह 96, ओम नामदेव 95.8, शुभम मिश्रा 95.8, निधि कुलमित्र 95.6, अर्चित शर्मा 95.6, अपराजिता गुप्ता 95.6, अभिनव साहू 95.4, ऐशन्या मिश्रा 95.4, शाश्वत अग्रवाल 95,4, आर्य महेश 95.4, सी. जाह्नवी 95.2, अंजलि वर्मा 95.2, वंश अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ विशेष उपलब्धि हासिल की।

इस उपलब्धि पर जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड के सीओओ डीके सरावगी, प्रेसिडेंट प्रदीप टण्डन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने कहा कि लगभग 5800 विद्यार्थियों वाले हमारे विद्यालय ने एक बार फिर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नए मानक स्थापित किए हैं।

उन्होंने सभी शिक्षक साथियों, अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट को भी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शानदार रिजल्ट की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button