छत्तीसगढ
रक्षाबंधन विशेष: नर्सिंग स्टाफ की स्नेहिल बारिश से कोविड वार्ड के अनेक भाई हुए भावविभोर

रायपुर, 3 अगस्त। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के विशेषीकृत कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की सूनी कलाइयों पर आज नर्सिंग स्टाफ ने बहन बनकर सभी भाइयों की कलाई पर स्नेह के साथ रेशम के धागे यानी राखियां बांधी। अचानक से हुए इस स्नेह की बारिश से कोविड का इलाज करा रहे सभी भाई भावविभोर हो गए। अस्पताल के कोरोना वारियर्स नर्सिंग स्टॉफ जिन्हें हम सब सिस्टर जी कहते हैं, ने आज अपनी चिकित्सा सेवा के साथ साथ बहन होने का फर्ज़ भी निभाया। सभी कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों की सूनी कलाई पर बहनों ने पीपीई किट के साथ राखी बांधी। कोरोना वार्ड में विगत कुछ दिनों से ड्यूटी करने के कारण भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर जो नर्सिंग स्टॉफ घर नहीं जा पाई उनके लिये भी भाई की कलाई पर राखी बांधने की हसरत पूरी हो गई।