छत्तीसगढ

कमलपुर के पास जंगल में सुरक्षाबल के साथ हुई मुड़भेड़…1 माओवादी ढेर, हथियार एवं नक्सली साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद

बीजापुर, 3 नवंबरज। जिला बीजापुर के थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर DRG/STF/एवं CRPF की संयुक्त बल गस्त सर्चिंग में रवाना हुई थी। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल कमलपुर के पास जंगल मे पहुंचे थे कि पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख माओवादी फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। सुरक्षाबल के बढ़ते दबाव के देखते हुए माओवादी जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए।

उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 माओवादी (उसूर एलओएस) का शव तथा घटना स्थल से 02 नग रायफल, 02 नग पिटठु, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद की गई। नक्सलियों की उपस्थिति की संभावना में क्षेत्र के आसपास ईलाके का सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button