छत्तीसगढ
कयासों पर विराम! फूलोदेवी नेताम व केटीएस तुलसी कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर। कई कयासों के बाद आख़िर राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम और राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी को राज्यसभा की टिकट दी गई है। वहीं मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरइया। महाराष्ट्र से राजीव सताव मेघालय से केनेडी कोर्नोलिस, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के नामों का ऐलान किया गया है। छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। अभी एक सीट पर कांग्रेस और दूसरी सीट पर बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और भाजपा के जशपुर राजपरिवार के राजा रणविजय सिंह जूदेव का 9 अप्रैल को कार्यकाल खत्म हो जाएगा। राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च तक नामांकन भरने का आखिरी दिन है। वहीं 16 मार्च को नामों की स्क्रूटनी और 18 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। सभी सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है और उसी दिन शाम में मतगणना होगी। ज्ञात हो कि 17 राज्यों की 55 सीटों पर सांसदों के रिटायर होने पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं।