कलेक्टर के नेतृत्व में देर रात सड़क पर उतरे अफसर…होटलों में कोरोना गाइडलाइन के व्यावहारिक पालन के लिए टीम ने शुरू की निगरानी…दिए सख्त निर्देश
रायपुर, 26 दिसंबर। रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेशानुसार रायपुर जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र में स्थित सभी व्यवसायिक स्थलों एवं होटलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का व्यवहारिक पालन के लिए गठित टीम ने निगरानी शुरू कर दिया। शनिवार देर रात कलेक्टर के नेतृत्व में शहर के बड़े होटलों, पार्क एवं भवनों में जाकर प्रबन्धन को समझाया।
कोरोना वायरस एवं उसके नये वेरीयेंट से जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जारी गाइड लाईन का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने उसका प्रशासनिक प्रतिवेदन देने अधिकारियों की एक टीम गठित की। इस टीम में अतिरिक्त तहसीलदार अभिषेक राठौर, नायब तहसीलदार सृजन सोनकर, उपनिरीक्षक सेराज खान, सुरेश शर्मा, नगर निगम जोन 9 के सहायक अभियन्ता प्रवीण साहू, उप अभियन्ता अक्षय भारद्वाज शामिल है। ये अधिकार बीते रात VIP रोड स्थित विभिन्न तीन होटलों जिसमें बेबीलान कैपिटल, सुनीता पार्क, जोन द पार्क का पर्यवेक्षण किया।
होटल प्रबंधकों को रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाईन एवं प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पूर्ण व्यवहारिक पालन सहित वैवाहिक एवं अन्य सभी कार्यक्रमों के दौरान करने के सख़्त निर्देश दिये गये।
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर गठित टीम ने कहा ये निरीक्षण जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवसायिक स्थलों एवं होटलों में निरंतरता से जारी रहेगा।