छत्तीसगढ

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक, बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर होगी कार्यवाही

नारायणपुर। कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु जिला स्तर पर गठित कोर कमेटी की बैठक हुई। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि अगर मास्क लगाये बिना सड़कों पर निकले तो फिर उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट के तहत लागू इस आदेश के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर निकलते वक्त मास्क या फेस कवर पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए बाजार में मिलने वाला ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है। अगर बाजार का मास्क उपलब्ध ना हो तो घर में बना तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। फेस कवर उपलब्ध ना होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फेस कवर या मास्क ऐसा होना चाहिये, जिसमें नाक और मुंह पूरी तरह से ढका हुआ हो। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री डीकेएस चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर संपूर्ण जिले में लॉकडाउन किया गया है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु बहुत ही सतर्कता की आवश्यकता है, सभी लोग अपने घरों में ही रहें। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को समझाईश दी है कि बहुत आवश्यक हो तभी घर के बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमते हुये पाया गया, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों को समझाईश दी है कि यदि कोई बीमार है या किसी प्रकार की कोई आपातकालिक आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो वे कंट्रोल रूम में फोन नंबर पर अपनी समस्या तथा अपना पूरा विवरण दर्ज करा सकते हैं, जिससे वे जहां रह रहे हैं, वहीं पर उनकी समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हमारे धैर्य और संयम की परीक्षा है। आप जहां पर भी हैं हमें अपनी तकलीफ बतायें, प्रशासन द्वारा आपको आवश्यकतानुसार मदद की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button