छत्तीसगढ

किसान CM भूपेश बघेल देश के सौ शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में बनाया छब्बीसवें स्थान, पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़ वासी हुए गौरवान्वित

रायपुर, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने कहां की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो किसान पृष्ठभूमि से आते हैं और लगातार पिछले ढाई सालों से वह छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों मजदूरों बेरोजगारों के लिए संघर्ष करते रहे जिसका परिणाम सामने आया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारतवर्ष के 100 शक्तिशाली व्यक्तियों के सूची में 26 वें पायदान पर अपना स्थान दर्ज करवाये हैं इसके पूर्व 2019 में इसी सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 54 वें स्थान पर थे लगातार कोरोना महामारी के कठिन दौर में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिन-रात काम करके ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य को आर्थिक मंदी से उबारे वरन उनकी जनहितैषी नीतियां जिसमें नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना गोधन या योजना राजीव गांधी किसान या योजना मनरेगा और अन्य जन हितैषी और आदिवासी हितैषी योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों आदिवासियों मजदूरों बेरोजगारों और गृहणियों का हित हो सका और छत्तीसगढ़ राज्य महामारी के संकट के समय में भी आर्थिक रूप से सुदृढ होने लगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ राज्य को मनरेगा में सर्वाधिक काम देने वाला राज्य घोषित किया गया जीएसटी कलेक्शन में भी पूरे देश भर में दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ राज्य शुमार हुआ स्वच्छता मिशन के तहत छत्तीसगढ़ राज्य ने देश में शीर्ष स्थान पर अपना नाम दर्ज करा सका और स्वामी आत्मानंद के नाम से शुरू की गई सरकारी स्कूल की योजनाओं को भी देश और विदेश में सराहना मिली जिसके कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के शीर्ष 100 ताकतवरों की सूची में 26 वॉ स्थान पर अपना नाम दर्ज करा सके।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास की ओर ने कहा कि रमन राज के भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी के समय में तमाम परेशानियों, दबाव और रमन सरकार के द्वारा दी जाने वाली कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने किया जिसका कारण भाजपा प्रदेश में 14 सीटों पर सिमट गई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़े जाने वाले विधानसभा के उपचुनाव नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के सभी चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की और भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होता चला गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी सहज सरल और कार्यकर्ताओं के नेता हैं। मुख्यमंत्री पद के में बैठने के बाद भी आज भी वह आम लोगों और कार्यकर्ताओं से सहज सरल रूप से मिलते हैं अधिक से अधिक जरूरतमंदों का वह मदद करते हैं जिसके कारण उन्हें जनता का नेता कहा जाता है इसके पूर्व यह कम ही यह देखने को मिलता था कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री सहजता और सरलता से जनता को उपलब्ध हो सके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार जन आकांक्षाओं में भी खरे उतर रहे जिसका की परिणाम यह है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आसाम चुनाव में महत्वपूर्ण दायित्व दिया जिसके की बखूबी निर्वहन वह कर रहे है।बंगाल आसाम के चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक की भूमिका भी दी गई और हर भूमिका को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनौती मानते हुए उसे निभाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के 100 ताकतवर हो के सूची में जो अपना स्थान बनाए हैं उससे प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button