छत्तीसगढ

कोरोना मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे संचालित है जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम, दिए गए नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

रायपुर, 13 जनवरी। कोरोना प्रभावित हर मरीज को तत्काल सहायता सुलभ कराने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में यहां नियुक्त डॉक्टर, काउंसलर और कर्मचारियों की टीम इस कंट्रोल रूम के जरिए 24 घंटे मरीजों की सहायता में जुटी हुई है।

जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के दूरभाष- 07712445785, 7880100331, 7880100332 में हर तरह सामान्य जानकारी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है।

मरीजों को होम मॉनिटरिंग में चिकित्सकीय सहायता सुलभ कराने हेतु होम मॉनिटरिंग के 6 दूरभाष नंबर 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नंबर के जरिए सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इन दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर मरीज और उनके परिजन होम मॉनिटरिंग संबधी हर तरह से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस कंट्रोल रूम से संपर्क कर ऐसे मरीज जो किसी कारणवश अपने निजी डॉक्टर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं या जिन्हें डॉक्टरी परामर्श की आवश्यकता है, वे भी यहां नियुक्त ड्यूटी डॉक्टर संपर्क कर आवश्यक परामर्श प्राप्त करते हैं। किसी मरीज को होम आइसोलेशन से अस्पताल भेजने की आवश्यकता होने पर एंबुलेंस की व्यवस्था, संबंधित अस्पताल में भर्ती हेतु समन्वय का काम भी रायपुर जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम की यह टीम करती है। होम आईसोलेशन के दौरान मरीज को दवा की उपलब्धता, कोरोना जांच संबंधी जानकारी देने का महत्वपूर्ण कार्य भी जिला प्रशासन का यह कंट्रोल रूम करता है। यह कंट्रोल रूम बीमारी के दौरान मरीजों को खानपान एवं परहेज के संबंध में अवगत कराने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल नियम के पालन के लिए भी प्रेरित करता है।

निरंतर 24 घंटे अपनी सेवा देने वाले इस कंट्रोल रूम से कोरोना संक्रमण के दौरान सहायता के लिए किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button