कोविड-19 से सीनियर सिटिजन को सुरक्षित रखने के निर्देश, कलेक्टर सौरभ कुमार का सख्त आदेश
रायपुर। कोविड- 19 का संक्रमण व्यापक रूप से फैला हुआ है। वृद्धजनों को कोविड-19 के संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है । संक्रमण की स्थिति में वृद्धजन उच्च जोखिम वाले समूह में आते हैं और उन्हें जटिल स्वास्थ्य समस्याएं होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में आवश्यक है कि वृद्धजनों को इस संक्रमण से शील्ड किया जाए ।
इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने वृद्धजनों को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक अभियान चलाकर विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए है। जिससे उन्हें ढाल से बाहर निकलने की आवश्यकता कम से कम पड़ेगी। उन्होंने कहा है कि वृद्धजनों के घर से बाहर जाने की अति आवश्यकता होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सम्पूर्ण जानकारी वृद्धजनों को दिया जाए, जिससे वे इसके संक्रमण से बचाया जा सके। इसके साथ ही युवाओं को संक्रमण का संदेह होने पर वृद्धजनों के पास ना जाने की भी सलाह दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी वृद्धजनों में कोविड संक्रमण से जुड़े कोई भी लक्षण उत्पन्न होने पर इसकी जानकारी तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में 104 पर दी जाए। (प्रतितात्मक फोटो)