छत्तीसगढ

क्योंकि देश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है: प्रकाशपुन्ज पाण्डेय

राजनीतिक विश्लेषक और समाजसेवी प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने देश के ताज़ा हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए मीडिया के माध्यम से कहा है कि देश की जो वर्तमान परिस्थिति है वह बेहद अधिक चिंता जनक है जिस पर हर देशवासी को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि देश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत में सब कुछ ठीक है, भारत में सब कुछ चंगा सी, एवरीथिंग इज़ फाइन इन इंडिया, लेकिन दूसरी ओर देश में भुखमरी, बेरोज़गारी, अशिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, महंगाई आदि मुख्य मुद्दों पर वे चुप्पी साध लेते हैं। चुनाव के वक्त तो मोदी जी बढ़-चढ़कर भाषणों में हिस्सा लेते हैं, उनकी वाकपटुता से जनता और उनके समर्थक मंत्रमुग्ध भी हो जाते हैं, लेकिन जब बारी आती है देश के मुख्य मुद्दों की तब वे उस पर मौन तो धारण कर लेते हैं। देश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, महिलाओं अत्याचार हो रहा है, महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, देश की जीडीपी गिरती जा रही है, देश में आपसी भाईचारे में कमी आ रही है, देश के लोग दो विचारधाराओं में बंटते जा रहा है, लेकिन मोदी जी शांत रहते हैं क्या यह उचित है? जब मोदी जी विपक्ष में थे तब वे प्याज की बड़ी हुई कीमतों को लेकर उनके नेताओं के साथ तत्कालीन सरकार को पानी पी पीकर कोसते थे, लेकिन अब जब सत्ता में है और प्रधानमंत्री हैं तो फिर से वे मौन हैं, साथ ही भाजपा के कई नेता जो उस समय सड़क पर आकर प्याज की बड़ी हुई कीमतों को लेकर आंदोलन करते थे और हाय-तौबा करते थे, आज वे जब सत्ता में हैं तो मौन हैं। अब ये तो जनता को समझना होगा।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि भारत में जब से मोदी जी का शासन काल शुरू हुआ है तब से ही देश का इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इतिहास गवाह है कि जिन्होंने भी इतिहास बदलने की कोशिश की है वे खुद ही इतिहास बन के रह गए हैं। अब बात करते हैं विपक्ष की! विपक्ष भी देश में ज्वलंत मुद्दों पर पूरी तरह से जनता की आवाज बनने में विफल रहा है, जिसका सीधा सीधा फायदा नरेंद्र मोदी और भाजपा को मिलता जा रहा है। इसीलिए देश की इस स्थिति का उतना ये जिम्मेदार विपक्ष भी है।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि 2016 में जब देश में नोटबंदी लागू हुई थी, उसके बाद देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई, ठीक 6 महीने बाद मोदी सरकार में पुन: देश के व्यापार को विनाश करने वाला जीएसटी लागू कर दिया, जिससे लोगों की रही सही उम्मीद धरी की धरी रह गई। उसके बाद 370, आरक्षण बिल, एनआरसी और अब नागरिकता संशोधन बिल लागू किया गया क्यों थी सदन में इनके पास संपूर्ण से ज्यादा बहुमत है। आखिर मोदी सरकार की मंशा क्या है यह समझना बहुत जरुरी है। क्योंकि जीएसटी में पेट्रोलियम पदार्थों को नहीं लाया गया, नोटबंदी करने के बाद 1000 की नोट के बदले 2000 की नोट लाया गया, फिर उस नोट को छापना बंद कर दिया गया जिसे बता चार कम होने की बजाए और बढ़ गया मोदी जी ने कहा था कि नोट बंदी के कारण नक्सलवाद और आतंकवाद में कमी आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, उसके बाद धारा 370 कश्मीर से हटाया गया, वहां के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया, इंटरनेट टेलीफोन मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा बंद कर दी गई, उसके बाद असम में एनआरसी लागू हुआ जिसके दुष्परिणाम देश देख रहा है और अब नागरिकता संसोधन बिल जिससे कारण पूरे पूर्वोत्तर में आगजनी है, लोग आंदोलित हैं, आज दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी के छात्र आगजनी पर उतर आए हैं, कई मुस्लिम संगठन इसके विरोध में आंदोलित हैं। आखिर इससे देश को क्या मिल रहा है? आगजनी में तोड़फोड़ में देश की ही संपत्ति का नुकसान हो रहा है।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि देश की जनता अपने सांसदों को इसलिए चुनती है ताकि वे उनके मुद्दों को देश की संसद में उठाएं और उसके निवारण हेतु कानून बनाएं। लेकिन हो रहा है इसके उलट! देश की मौजूदा मोदी सरकार देश का इतिहास बदलने के लिए ज्यादा आतुर है बजाए बेरोजगारी महंगाई चिकित्सा स्वास्थ्य जैसे देश की जनता की अहम समस्याओं के निवारण करने के। जो लोग प्रश्न पूछते हैं या तो उनके पीछे IT, ED या CBI लगा दी जाती है या फिर उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला बोलकर देशद्रोही करार दिया जाता है। यह कहां तक न्याय संगत है? इस पर देशवासियों को विचार करने की जरूरत है क्योंकि देश हम सबका है और प्रत्येक नागरिक की उतनी ही ज़िम्मेदारी बनती है देश के प्रति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button