छत्तीसगढ

‘खुशियों का शुक्रवार’ ने बिखेरी 50 पुलिस परिजनों के चेहरे पर मुस्कान, DGP डीएम अवस्थी ने दी सभी को अनुकंपा नियुक्तिपत्र

रायपुर, 8 जनवरी। दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक रहा। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज 50 शहीद एवं सामान्य मृत्यु के पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे। श्री अवस्थी ने बताया कि नये साल में आज से ‘खुशियों का शुक्रवार’ नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इसके अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिये ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिनसे उन्हें और उनके परिजनों को खुशी मिले। इसी के तहत आज रिकॉर्ड 50 पुलिस परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। प्रत्येक शुक्रवार को ये कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कार्यक्रम में श्री अवस्थी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के निधन के बाद उनके परिवारों की देखरेख की जिम्मेदारी हमारी है। आप अपने को अकेला ना समझें। आपके हर सुख-दुख में छत्तीसगढ़ पुलिस आपके साथ है। कई बार आप लोगों को अनुकंपा नियुक्ति के लिये भटकना पड़ता है। लेकिन अब आप लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है। नियुक्ति मिलने के बाद आप लोग अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख सकेंगे। पिछले 2 वर्षों में करीब 450 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गयी है। हमारी कोशिश है कि पुलिसकर्मी के असमायिक निधन के बाद उनके पात्र परिजनों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति मिल जाये।

इन लोगों को दिये गये नियुक्ति पत्र

भावना अटालकर, सूरज प्रकाश भगत, प्रवीण कुमार भगत, स्वाति कुर्रे, ऋषभ सिंह, अनामिका नेताम, पूजा सिदार, लता सिंह, होलिका शांडिल्य, नरेंद्र प्रजापति, मोहित कुमार कश्यप, प्रियंका चौरसिया, हिमांशु मण्डावी, मोहनीश कुमार रावटे, उत्कर्ष ठाकुर, हर्ष कुमार मिश्रा, नीरज कुमार टण्डन, कोमल चौहान, योगेश्वर कुमार साहू, मनीष कुमार साहू, मंजू ठाकुर, सीमा देवी, यामिनी तांडिया, शिवप्रभा मंडावी, सरिता वेड़जे, हेमलता कश्यप, शुकली लेकाम, नमिता सिंह, सविता नेताम, राधा अजमेरा, सीमा देवी, ऋषभ सिंह, शुभम उपाध्याय

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button