छत्तीसगढ
गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर मोहन मारकाम के दीर्घायु की कामना की: गिरीश दुबे

रायपुर, 15 सितम्बर। शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकाम का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीक़े से मनाया गया।गुढयारी शिवानंद नगर स्थित गणेश मंदिर में हवन पूजन कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की तत्पश्चात आस पास के लोगों को मास्क और सेनेटाईज़र उपलब्ध कराया। इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे सुनील भुवाल जी श्रीनिवास अनु साहू कमलाकांत शुक्ला संजू विश्वाकर्मा एम श्रीनिवास राव कुलदीप साहू मनोज सारथी लक्की मीतु तिवारी सोमा ठाकुर मुकुंद राव वार्ड अध्यक्ष रवि राव उपस्थित थे।