छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सूपड़ा साफ, 10 निगमो में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत, pcc चीफ ने किया ट्वीट, कहा- प्रत्येक खिलाड़ी है “मैन ऑफ द मैच“
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार सभी 10 नगर निगमों में कब्जा जमा कर बीजेपी का सूपड़ा लगभग साफ कर दिया है। आज आखिरी कोशिश कामयाब हो गई जब कोरबा नगर निगम कांग्रेस ने एक वोट से जीत दर्ज कर महापौर पर अपना मुहर लगाया है।
बता दे कोरबा नगर निगम में आज महापौर चुनाव था जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद को 34 वोट मिले है, जबकि बीजेपी के रितु चौरसिया को 33 वोट मिला है। कांग्रेस कोरबा में कुल मिलाकर हारते हारते बच गई, वरना एक सीट गवां बैठती, बहरहाल ऐसा हुआ नहीं और सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की। दरअसल बसपा, जनता कांग्रेस और निर्दलीयों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. इन सभी ने महापौर और सभापति का समर्थन करने का पत्र कांग्रेस जिला अध्यक्ष को सौंप दिया था ।कांग्रेस के पाले में आ जाने से पलड़ा एकतरफा हो गया था। इस जीत पर pcc अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट करते हुए कहा, कांग्रेस टीम का प्रत्येक खिलाड़ी “मैन ऑफ द मैच“ है। सुशासन और विकास की रफ्तार अब बुलेट ट्रेन से भी अधिक होगी।