जब रक्षक बना भक्षक, पुलिसकर्मी नशे में युवती के साथ किया छेड़छाड़,अब पुलिस कस्टडी में

रायपुर, 17 नवंबर। माना थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की काली करतूत सामने आई है। पुलिस के एक जवान ने शराब के नशे में युवती के घर में घुसकर छेड़खानी की। इतना ही नहीं युवती के हाथ पकड़कर प्रेम का इजहार भी किया। पुलिस के जवान ने युवती से बदसलूकी की। इसके बाद युवती ने माना थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरक्षक शराब के नशे में था. साथ ही युवती के घर में घुसकर प्रेम का इजहार भी किया. उसके साथ बदसलूकी की. घबराई युवती ने जवान को घर से बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन जवान घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं था. काफी देर तक हंगामा करता रहा. इस संबंध में युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अब आरोपी आरक्षक को पुलिस ने हथकड़ी पहना दिया है।
आरोपी आरक्षक गिरफ्तार
माना पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस जवान डागेश्वर रायपुर के पुलिस लाइन में पदस्थ है। माना पुलिस ने पीड़ित युवती और परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ छेड़खानी की धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।