जलाभिषेक कर लौट रहे विधायक अमितेष शुक्ल की वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी के उड़े परखच्चे पर कोई हताहत नहीं

राजिम। विधायक अमितेष शुक्ल की गाड़ी आज उस समय दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गई, जब वे मंदिर में सहस्त्र जलाभिषेक कर लौट रहे थे। हालांकि इस दुर्घटना में गाड़ी की हालत देखकर एकबारगी ये लगेगा कि, न जाने यात्री व चालक का हाल बुरा होगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि दुर्घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई। विधायक को मामूली चोटें आई है, लेकिन गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद अमितेष शुक्ल ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से मेरी जान बच गई।
गौरतलब है कि अंतिम सावन सोमवार को विधायक अमितेष शुक्ल ने राजिम के बाबा गरीबनाथ मंदिर में सहस्त्र जलाभिषेक किया। इसके बाद वे विधानसभा के ग्राम लचकेरा के लचकेश्वरनाथ महादेव मंदिर जलाभिषेक कार्यक्रम में जा रहे थे। शाम 6 बजे फिंगेश्वर महासमुंद प्रमुख मार्ग में सरार नाला के समीप विधायक का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान सामने सड़क पर भैंस आ गई।
पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने भैंस को बचाने के लिए वाहन को नियंत्रित किया। इससे पीछे आ रही विधायक की गाड़ी टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार पीएसओ अनिल तिवारी व दिनेश पांडे ने तत्काल विधायक अमितेष शुक्ल को गाड़ी से बाहर निकाला।