छत्तीसगढ
जाति की संबद्धता पिता से मिलती है तो जोगी के पिता सतनामी थे: टीएस सिंहदेव
रायपुर। जोगी की जाति को लेकर राजनीतिक घमासान तेज है। एक ओर जाति छानबीन समिति ने जोगी को आदिवासी होने के दावे को ख़ारिज कर दिया है, तो दूसरी ओर अजित जोगी ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित और सीएम भूपेश बघेल के ईशारे पर लिया गया गलत फैसला कहा। इस मसले पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अजित जोगी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए सवाल किया है कि, यह समिति पूर्व में डॉक्टर रमन सिंह के समय में भी थी। वहीं सिंहदेव ने कहा, सबको पता है जोगी के पिता सतनामी। जाति की संबद्धता पिता से ही मिलती है, पर उनकी अपील इस पर है कि माँ कँवर है। यह भी तथ्य है कि, यदि आपने ईसाई समाज अपना लिया तो आपको अजजा का लाभ नही मिलेगा।