छत्तीसगढ

जानिए राष्ट्रपति ‘बाइडन’ का कैसा रहा पहला दिन, ‘कमला’ के उपराष्ट्रपति बनने से क्यों जोश में हैं भारतीय-अमेरिकी सांसद

न्यूयॉर्क, 21 जनवरी। जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बाइडन ने पहले दिन ऑफिस में 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। ये सभी आदेश पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेशी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिए गए फैसलों के खिलाफ है। इन आदेशों में जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में दोबारा शामिल होना है। इसके साथ ही बाइडन ने देश को डब्ल्यूएचओ में फिर से शामिल कराने के कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए।

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी पर कोरोना वायरस से निपटने में अक्षम होने और चीन के प्रभाव में आने का आरोप लगाते हुए अमेरिका को उससे अलग करने की घोषणा की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने के फैसले पर रोक के साथ ही बाइडन ने अपने राष्ट्रपति के रूप में पहले दिन मुस्लिम यात्रा पर से रोक हटाई व मेक्सिको सीमा पर बन रहे दीवार पर तत्काल रोक भी लगा दी है।

वहीं, दूसरी ओर अमेरिका में भारतीय अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस साहसपूर्वक चुनौतियों का सामना करेंगे और दिक्कत में आई अर्थव्यवस्था को दोबारा मजबूत करेंगे।

नई सरकार का गठन हमारे लिए खुशी की बात: रो खन्ना

भारतीय-अमेरिकी एडवोकेसी आर्गनाइजेशन के वर्चुअल कार्यक्रम में सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आखिर बाइडन और हैरिस ने नेतृत्व संभाल लिया है। सांसद रो खन्ना ने कहा कि नई सरकार का गठन हमारे समुदाय के लिए खुशी की बात है। यह अमेरिका की बहुनस्ली लोकतंत्र की विशेषता को प्रदर्शित करता है।

सांसद एमी बेरा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच मानवीय गुणों से भरपूर और विनम्र नेतृत्व से देश में समस्याओं का हल बेहतर ढंग से हो सकेगा।

सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश में पहली महिला के रूप में कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद का दायित्व संभाला है। उनके पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिला होने के कारण यह खुशी और बढ़ जाती है।

बाइडन और कमला की टीम का सदस्य होने पर जताई खुशी

जो बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में डायरेक्टर ऑफ ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के पद पर नियुक्त भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मैं बाइडन-कमला की टीम की सदस्य हूं।

संस्था के कार्यकारी निदेशक नील मखीजा ने कहा कि अपना भविष्य बनाने के लिए यहां आए अनिवासी लोगों के लिए कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना गर्व की बात है।

भारतीय-अमेरिकियों के इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं के विचारों में इस बात का गर्व झलक रहा था कमला हैरिस अब उनके देश का नेतृत्व करेंगी। हैरिस के उस वक्तव्य की चर्चा भी काफी चल रही है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति हूं, लेकिन आखिरी नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button