छत्तीसगढ

जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए समर्थकों ने मंदिर से लेकर मस्जिद तक किए अरदास

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती होने से प्रदेशभर के उनके समर्थकों एवं आम जनता में चिंता बनी हुई है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिर्घायु एवं स्वस्थ मंगलमय जीवन के लिए आज जोगी समर्थकों ने मंदिर में पूजा अर्चना, मजार में चादर  चढ़ाए, गुरुद्वारा में अरदास, और चर्च में विशेष प्रार्थना किए।  इसी कड़ी में छात्र संगठन जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू व साथियों के साथ राजधानी के काली मंदिर में लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ काली मंदिर में जाकर  पूजा अर्चना किए।  श्री जोगी जी के ओएसडी राहिल राउफी व अजीज मामदानी ने मोतीबाग स्थित बंजारी वाले बाबा के मजार में चादर चढ़ाए और रमजान के पवित्र माह में उनके लिए दुआ मांगा, युवा जनता कांग्रेस शहर अध्यक्ष  रिंकू रंधावा ने टाटीबंध स्थित  गुरुद्वारा में अरदास किया गया तथा युवा नेता सनी सालोमन के द्वारा साथियों के साथ सेंटपाल चर्च में विशेष प्रार्थना किया गया। उक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक आर के राय, वरिष्ठ नेता सूर्यकांत तिवारी, भगवानू नायक, अजय पाल, मुन्ना कुर्रे, गजेंद्र देवांगन, सुनील नेताम विक्रम नेताम आदि जोगी समर्थक उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button