छत्तीसगढ

जिस पटवारी की वजह से किसान ने की आत्महत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तखतपुर/बिलासपुर, 2 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की तखतपुर तहसील में किसान आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटूराम कैवर्त ने अपनी जमीन की पर्ची बनवाने के लिए पटवारी के चक्कर काट रहा था। पटवारी ने 5000 रुपए की मांग की थी। जिसे वह दे भी दिया था इसके बावजूद पिछले 6 महीने से पर्ची के लिए घूम रहा था।

आज सुबह उसने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली जहां प्रशासन और राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी हल्का क्रमांक 10 उत्तम प्रधान को निलंबित कर दिया। वही एसपी के मार्गदर्शन पर एसडीओपी रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज मैं टीम बनाकर उत्तम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्राची की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 306 के तहत पटवारी के विरुद्ध मामला प्रताड़ना का दर्ज किया है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button