छत्तीसगढ

डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पाजिटिव, बाघनदी बॉर्डर में प्रवासी श्रमिकों के लिए लगी थी ड्यूटी, खंगाली जा रही है ट्रैवल हिस्ट्री

रायपुर/ राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब राजनांदगांव डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिले में 12 घंटे के भीतर मिला 5 वां संक्रमित मरीज है जो संक्रमित पाया गया है। डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर और ड्राइवर की ड्यूटी बाघनदी बॉर्डर में प्रवासी श्रमिकों के लिए लगी है। डिप्टी कलेक्टर के डोंगरगढ़ निवासी ड्राइवर की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। ड्यूटी के दौरान ड्राइवर कहां-कहां गया, किसके साथ मिला सबकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है। राजनांदगांव जिले में महज 12 घंटे के भीतर पांचवा पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना का पांचवां मरीज मिलने के साथ डोंगरगढ़ और बाघनदी को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button