छत्तीसगढ

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने शीर्ष पुलिस अधिकारी पहुंचे सिम्स, कृतज्ञता व्यक्त करने फूल व सैनिटाइजर किया भेंट

बिलासपुर। अमेरिका सहित अन्य विकसित देशों में मास्क व सेनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट की कमी की खबरें मीडिया में लगातार आ रही है जिससे वहाँ के डॉक्टरों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसके मद्देनजर छत्तीस़गढ़ की न्यायाधानी बिलासपुर पुलिस ने इस मसले को गम्भीर संवेदनशीलता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को अपनी एक छोटी सी पहल से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया है कि पुलिस और प्रशासन आपके साथ सदैव खड़ी हुई है। लिहाजा आज 4 अप्रैल की शाम बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में आईजी दीपांशु काबरा व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल एसपी ओपी शर्मा व संजय ध्रुव की अगुवाई में सभी राजपत्रित अधिकारी व थानेदारों ने डॉक्टरों का धन्यवाद करने के लिए फूल और सेनिटाइजर भेंट करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया एवं संसाधन की कमी नहीं होने देने का भरोसा भी दिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भारतमाता का जयघोष लगाते हुए विशेष आभार भी किया। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों ने पुलिस का धन्यवाद ताली बजाकर अभिवादन स्वीकार किया। इतना ही नही चिकित्सकों ने भी पुलिस को इस महामारी कोरोना की जंग से लड़ने के लिए पुलिस को पूरक बताया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button