दक्षिण पूर्व मध्य से गुजरने वाली ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, समय एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन
रायपुर, 29 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई। कुछ गाड़ियों की समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
(1) गाड़ी संख्या 02101 एलटीटी हावड़ा नो फेरों के लिए 1 दिसंबर से 29 दिसंबर तक
(2)गाड़ी संख्या 02102 हावड़ा एलटीटी 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक नो फेरों के लिए वृद्धि की गई है।
(3) गाड़ी संख्या 02442/ 02441 नई दिल्ली बिलासपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29 दिसंबर तक एवं बिलासपुर से 31 दिसंबर तक और चलाने का निर्णय लिया गया है।
(4)गाड़ी संख्या08237/08238 कोरबा अमृतसर बिलासपुर श्री साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल कोरबा से 30 दिसंबर तक एवं अमृतसर से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया इसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
(5) गाड़ी संख्या 02883/02884 दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 31 दिसंबर तक एवं निजामुद्दीन से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । इसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
(6) गाड़ी संख्या 08215 /08216 दुर्ग जम्मूतवी- उधमपुर दुर्ग त्रि साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 30 दिसंबर तक जम्मूतवी ( उधमपुर) से 31 दिसम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया हैइसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।