मनोरंजन

दिव्यांका त्रिपाठी भी हो चुकीं हैं ‘कास्टिंग काउच’ का शिकार, बोलीं- बड़े प्रोजेक्ट के बदले रखी थी ये शर्त

नई दिल्ली, 30 जनवरी। कास्टिंग काउच बॉलीवुड की वो स्याह हकीकत है जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता। समय समय पर कितने ही एक्ट्रेसेस सामने आकर अपने साथ हुई घटना के बयां कर चुके हैं। अब इसपर दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। तब उन्हें इंडस्ट्री के बारे में उतना पता नहीं था। यही नहीं उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी भी दी गई लेकिन उन्हें जल्दी ही पता चल गया कि यह सब बकवास है।

शुरुआत में होता है शोषण

दिव्यांका ने बताया कि अपने करियार की शुरुआत में वो ज्यादा किसी से मिलती जुलती नहीं थीं। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा, ‘जब आपको पहला ब्रेक मिलता है तो बहुत लोग बहुत अलग-अलग तरह से फायदा उठाते हैं। जहां पर आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करके चलना होता है। आपके कॉन्ट्रैक्ट में एक तरह से आपको लूटा जाता है। शुरुआत में पता नहीं होता तो कम पैसों में ज्यादा काम कराया जाता है।’

हुईं कास्टिंग काउच का शिकार

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब मैं आई थी तो मैं लगभग बच्ची थी। मुझे मालूम नहीं था कि इस तरह से भी कोई बात कर सकता है। बस इतना मालूम था कि सही क्या है, क्या गलत है। क्योंकि मम्मी पापा और दीदी ने बहुत अच्छे से ट्रेनिंग दी तो बस मुझे उतना पता था। एक शो खत्म होता है और फिर आपका संघर्ष शुरू होता है। एक वक्त था जब मेरे पास पैसे नहीं थे। मुझे अपने बिल, ईएमआई और दूसरे खर्चे देने पड़ते थे। बहुत दबाव था तब। फिर एक ऑफर आता है, आपको उस डायरेक्टर के साथ जाना पड़ेगा और आपको एक बड़ा ब्रेक मिल जाएगा। लेकिन मुझे क्यों, तो मुझसे कहा गया कि तुम सच में इंटेलेक्चुअल हो। मुझे मनाने के लिए उसने काफी कुछ कहा। मुझे इस तरह से बताया गया कि जैसे मेरी जान इसी से बचेगी और ये तो हर कोई कर रहा है।’

‘मी टू’ से पहले की है घटना

दिव्यांका बताती हैं कि ‘ये मी टू के पहले की बात है। ये जो लोग आपको इस तरह की बातें करते हैं, उसे ऐसे बताएंगे कि जैसे इसके बगैर आपको कोई काम नहीं मिलेगा, आप आगे बढ़ ही नहीं सकते। आपका करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन मुझे बड़ा मजा आता था क्योंकि मुझे पता था ये सब बकवास है। मैंने शुरू में ही देख लिया था, कि मुझे टैलेंट की वजह से मेरा पहला काम मिला था। तो अगर मुझे मेरा पहला काम मिला था आगे भी मिल जाएगा।’

फैलाई ये अफवाह

दिव्यांका ने कहा कि मान करने पर मुझे लेकर ऐसी बातें फैली थीं कि वह बहुत नखरें करती हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘उस समय अपनी बात रखने का कोई सोर्स नहीं था। आज के वक्त में सोशल मीडिया है तो वहां जाकर अपनी बात कह सकते हैं। उस जमाने में मैंने बताने की कोशिश की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मुझसे कहा जाता था कि आप बहुत नखरें करती हैं हम आपके साथ काम नहीं करना चाहते।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button