मनोरंजन

Happy Birthday Naseeruddin Shah : जब नसीरुद्दीन शाह के बयानों ने मचाया बवाल

नई दिल्ली, 20 जुलाई। Happy Birthday Naseeruddin Shah : आज बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का बर्थडे है। नसीरुद्दीन शाह काफी सालों से इंडस्ट्री से जुड़े हैं और उन्होंने अपने करियर मे ंकई हिट फिल्में दी हैं। आज भी नसीरुद्दीन की परफॉर्मेंस की तारीफ होती है। हालांकि एक्टर कई बार नेगेटिव वजहों से भी काफी चर्चा में रहे हैं। एक्टर ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिनकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कई बार उनके बयान की वजह से ही उनकी और कई एक्टर्स की बहस हो जाती है। तो चलिए बताते हैं आज आपको नसीरुद्दीन के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल बयान।

अनुपम खेर को कहा था मसखरा

साल 2020 में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को मसखरा क दिया था। नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं। मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिया जाना चाहिए। वह तो एक मसखरे हैं, उनके एनएसडी और एफटीआईआई के साथी सायकोपैथिक नेचर को बता सकते हैं। यह उनके खून में है और इसका वह कुछ नहीं कर सकते।’

हालांकि अनुपम ने उन्हें जवाब में फ्रस्टेडेड कहा था और कहा था कि उन्हें कोई भी सीरियसली नहीं लेता है।

विराट कोहली की अक्सर अपोजिट टीम के प्लेयर्स से ग्राउंड में खेलते वक्त बहस हो जाती है। लेकिन एक बार विराट को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर कुछ ऐसा लिखा कि उन्हें कई लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। नसीरुद्दीन ने दरअसल, साल 2018 में फेसबुक पर लिखा था, विराट कोहली वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन हैं, लेकिन वह वर्ल्ड के सबसे खराब बिहेवियर वाले प्लेयर भी हैं। उनका जो क्रिकेट खेलने का शानदार जज्बा है वो उमके गुस्से और गलत बिहेवियर के पीछे छिप जाता है। 

फिल्ममेकर्स बना रहे प्रोपेगेंडा फिल्में

पिछले साल नसीरुद्दीन ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वे फिल्ममेकर्स को प्रो गवर्मेंट फिल्म बनाने दे रही है। एक्टर ने कहा था, ‘उन्हें फाइनेंस किया जा रहा है और क्लीन चिट का वादा भी किया जा रहा है।’ एक्टर ने आगे यह भी कहा था कि नाजी जर्मनी में भी ऐसा किया गया था। फिल्ममेकर्स जो शानदार, वर्ल्ड क्लास थे उन्हें नाजी फिलॉसफी का प्रचार करने वाली फिल्में बनाने के लिए कहा गया था। जिस तरह के बड़े बजट की फिल्में आ रही हैं। बड़े लोग कट्टर राष्ट्रवादी एजेंडे को नहीं छिपा सकते।

राजेश खन्ना को कहा था खराब एक्टर

नसीरुद्दीन शाह ने एक बार कहका था, यह 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों में औसत दर्जा आया था और तभी राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को ज्वाइन किया। मिस्टर खन्ना मुझे लगता है लिमिटेड एक्टर थे। वह वैसे एक खराब एक्टर थे। वह ज्यादा अलर्ट नहीं थे। आप हीरोइन को पर्पल ड्रेस पहना दो और हीरो को रेड शर्ट फिर कश्मीर में जाकर फिल्म बना दो। आपको स्टोरी की जरूरत नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button