दुखद: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद, CM भूपेश बघेल समेत राज्यपाल और पूर्व CM ने किया मार्मिक ट्वीट
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने लिखा कि –
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने लिखा कि –
आपको बता दें कि सुकमा जिले के कसलपाड़ में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षाबलों के 17 जवानों की शहादत हो गई है। शनिवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के करीब 450 जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान कसलपाड़ से लौटते वक्त कोराज डोंगरी के करीब नक्सलियों ने एंबुश लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया था। इसी बीच 17 जवान लापता हो गए थे और 14 गंभीर रूप से घायल घायल जवानों को रिकवर कर रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। नक्सलियों ने जवानों से 16 हथियार भी लुटे है, जिसमें ak-47 ,इंसास, lmg और UBGL भी शामिल है। शहीद जवानों का शव बरामद कर लिया गया है।
नक्सलियों द्वारा किया गया यह बहुत बड़ा हमला है जिसमें 17 जवानों की शहादत एक बहुत बड़ा नुकसान है। इस पूरे घटना की पुष्टि डीजीपी डीएम अवस्थी ने ‘बस्तर की आवाज’ से की है। ‘बस्तर की आवाज’ शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।