छत्तीसगढ

नगरपालिक निगम बीरगांव हेतु जारी निर्वाचक नामावली कार्यक्रम आगामी आदेश तक के लिए स्थगित

रायपुर, 18 सितम्बर। सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न प्राधिकृत कर्मचारी, बी.एल.ओ., राजस्व कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मतदाता सूची कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निवेदन किया गया है कि मतदाता सूची दावा आपत्ति संबंधी कार्य को स्थगित किया जाये एवं स्थिति सामान्य होने के उपरांत ही कार्य किया जाएं।

नगरपालिक निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले 10 दिनों की स्थिति के अवलोकन से स्पष्ट है कि पूरे निगम क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर कोरोना मरीज पाये गये हैं एवं आगे भविष्य में भी कोरोना संक्रमण की आशंका है। निगम के लगभग सभी वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के चलते प्रायः संपूर्ण क्षेत्र कंटनेमेंट जोन की श्रेणी में है।उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से स्थिति सामान्य होने तक मतदाता सूची दावा आपत्ति कार्य को स्थगित किये जाने का अनुरोध किया है।वर्तमान में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आ रहे हैं। उपरोक्त स्थिति में आयोग द्वारा नगरपालिक निगम बीरगांव हेतु जारी निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। उपरोक्त नगरपालिकाओं हेतु निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित किये जाने का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button