निगम की कार्यवाही : पारस नगर में सड़क बाधा शुल्क वसूला, 8 दुकानदारों के शेड तोड़े, 5 फ्लेक्स हटाए, 2 पाटे तोड़े

रायपुर, 25 सितंबर। शनिवार को नगर निगम रायपुर के जोन 2 के नगर निवेश विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की। जोन कमिश्नर विनय मिश्रा के निर्देश पर नगर निवेश उपअभियंता अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में थ्रीडी की सहायता से जोन के तहत आने वाले शहीद हेमू कालाणी वार्ड नम्बर 28 के क्षेत्र में आने वाले पारस नगर में शिव मंदिर के बाजू गली रूही प्रोविजन स्टोर्स के पास दीपक कुमार ताम्रकार पर सड़क पर भवन सामग्री रखे जाने पर 20000 रूपये सड़क बाधा शुल्क के रूप में जुर्माना वसूला।
पारस नगर मुख्य मार्ग में 5 दुकानदारों द्वारा लगाये गये फ्लेक्स को एंगल सहित हटाया। 8 दुकानदारों द्वारा पारस नगर मार्ग से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम तक के मध्य सड़क सीमा में बनाये गये 8 अवैध शेड को थ्री डी मशीन की सहायता से तोड़कर हटाने की कार्यवाही की। पारस नगर मुख्य मार्ग में नाली पर कब्जा जमाकर बनाये गये 2 अवैध पाटों को तोड़ा।
देवेन्द्र नगर सेक्टर -5 में निर्माणाधीन नाली पर बनाये गये अवैध पाटे को तोड़ा। पारस नगर मुख्य मार्ग पर फैली भवन निर्माण सामग्री को थ्री डी मशीन की सहायता से हटाया।