नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कोरोना के खिलाफ कारगर अभियान चलाने को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनकी पहचान के कर उन्हे आर्थिक मदद दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका और मजबूत करने की जरूरत है। इसके बजाय सामाजिक संस्थाओं को राहत सामाग्री वितरण के काम से रोकने का आदेश जारी करना सही नही है। राजनैतिक व सामाजिक संस्थाएं भी सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कर बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर विपत्ति के काल समाज के हर वर्ग की सहयोग की आवश्यकता होती है जिससे नकारा नही जा सकता है। राजनैतिक दलों व सामाजिक संस्थाओं को तय गाईड लाईन पर जरूरी दैनिक सामानों व मेडिकल जरूरतों के वितरण की अनुमति जल्द देना चाहिये। जिससे की कोरोना के विरूद्ध जारी युद्ध में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।