छत्तीसगढ

Big Action : 5 राइस मिलों में छापेमारी

रायपुर, 9 जुलाई। कस्टम मिलिंग की धीमी गति के चलते खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर जिले के 5 राइस मिलो में छापा मारा। राइसमिलर्स के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 34647 क्विंटल धान और 9693 क्विंटल चांवल जप्त किया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन का प्रकरण में दर्ज किया।

83 राइस मिलर्स से समर्थन मूल्य पर खरीदी

खाद्य नियंत्रक रायपुर ने बताया कि जिले के 83 राइसमिलर्स (Big Action on Rice Millers) द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए। धान का उठाव करने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम में चांवल जमा न करने पर कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने 5 राइसमिल के विरुद्ध कार्यवाही की।

इन चावल मिल मालिकों पर कार्रवाई

विभाग की टीम ने कान्हा राइस इडस्ट्री आरंग, सालासर बाला जी राइस एग्रोटेक आरंग, हनुमान राइस इंडस्ट्री खरोरा, जनता राइस मिल खरोरा और गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा में जांच करने पर पाया कि इनके द्वारा 2020-21 में समर्थन मूल्य का धान उठा लेने के बाद चांवल जमा नही किया गया है।

किस मिल से कितना धान और चावल मिला?

शासन का धान उठाने के बाद मिलर्स (Big Action on Rice Millers) को शीघ्र चांवल जमा करने के निर्देश का पालन नही किये जाने के कारण खाद्य विभाग के अधिकारियों ने इन 5 राइस मिलों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग (चांवल उपार्जन) आदेश 2016 के धाराओं के उल्लंघन किये जाने का प्रकरण बनाया है।

कान्हा राइस इंडस्ट्री आरंग से 2369 क्विन्टल धान, 1528 क्विन्टल चांवल

2. सालासर बालाजी एग्रोटेक आरंग से 2060 क्विन्टल धान और 5400 क्विंटल चांवल

3. हनुमान राइस इंडस्ट्री से 3840 क्विंटल धान और 1765 क्विन्टल चांवल

4. जनता राइस मिल खरोरा से 5050 क्विन्टल धान और 1000 क्विन्टल चांवल

5. गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा से 18880 क्विन्टल धान जप्त किया।

खाद्य विभाग की टीम में प्रभारी खाद्य नियंत्रक संजय दुबे, खाद्य निरीक्षक संजय कौशिक,संदीप शर्मा, स्वाति दीवान, सोनल चंद्राकर, सुचित्रा कश्यप, रीना साहू शामिल रहे। कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी अरवा मिलर्स को एक सप्ताह के भीतर कस्टम मिलिंग का चांवल जमा करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button