छत्तीसगढ
नोबल कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ में तीसरी मौत

रायपुर, 6 जून। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत एम्स रायपुर में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में इस महामारी से हुई मौत का आंकड़ा तीन पहुंच गया है। जगदलपुर की 19 वर्षीय युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी और एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती को 1 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स रायपुर ने युवती की मौत की जानकारी दी।