पश्चिम बंगाल बोर्ड ने माध्यमिक कक्षा का सिलेबस 35 फीसदी तक घटाया, महामारी के चलते फैसला
नई दिल्ली, 26 अगस्त। पूरे देश में भले ही कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण के मामलों में कमी हो रही हो लेकिन महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के कारण पश्चिम बंगाल बोर्ड ने माध्यमिक कक्षा के सिलेबस को घटाने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष से अधिक समय तक स्कूल परिसर में कक्षाओं के आयोजन न हो पाने से शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 10 के सिलेबस में 30-35 फीसदी तक कमी किये जाने की जानकारी साझा की है। बोर्ड ने अगले वर्ष की माध्यमिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे छात्र-छात्राओं के सभी सात विषयों के पाठ्यक्रम में कमी करने की घोषणा की है।
पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा माध्यमिक कक्षा के सिलेबस में कमी की सूचना सभी सम्बद्ध स्कूलों के हेडमास्टर, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए जारी की गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूलों द्वारा परिसर में कक्षाएं स्थगित होने के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, और किसी भी औसत छात्र के लिए पूरे पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पर्याप्त से कम थीं। ऐसे में बोर्ड ने व्यावहारिक फैसला लिया है।