पूर्व CM के कुशलक्षेम पूछने डॉ. चरणदास महंत पहुंचे हॉस्पिटल, पत्नी-पुत्र को ढ़ाढस देते हुए ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना की

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी का कुशलक्षेम जानने नारायण हॉस्पिटल पहुचें। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी को पिछले दिनों 9 मई शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल डॉ अनुसार श्री जोगी जी की हालत नाजुक बनी हुई है।
डॉ महंत ने उनकी पत्नि श्रीमती रेणु जोगी, पुत्र अमित जोगी, मुख्य चिकित्सक डॉ सुनील खेमका से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ महंत ने श्रीमति जोगी, पुत्र अमित जोगी को भरोसा दिलाया है कि इन विपरीत परिस्थितियों में आपके साथ हूँ, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ हो, और पुनः जनसेवा का कार्य करेंगे।
विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष धुप्पड़, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े, ओएसडी अमित पांडेय, कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी मौजूद रहे।