छत्तीसगढ

प्रदेश विधि कांग्रेस ने नवनिर्वाचित निगम मंडल और बोर्ड अध्यक्षों का किया सम्मान

रायपुर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ विधि कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विधि राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद विवेक तनखा जी के निर्देशन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ शासन में नवनिर्वाचित निगम बोर्ड में नियुक्त हुए अध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। प्रदेश सचिव अधिवक्ता नंदकुमार पटेल ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से निगम बोर्ड में नियुक्त हुए अध्यक्षों का सम्मान मोमेंटो एवं बुके देकर किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जिसमे मुख्य रूप से क्रमशः पी सी सी पदाधिकारी एवम् अध्यक्ष मोहन मरकाम, श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल, श्री गिरीश देवांगन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम श्री रामगोपाल अग्रवाल अध्यक्ष, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम, श्री सुभाष धुप्पड़, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, श्रीमती किरणमयी नायक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग, श्री राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और श्री सुरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे, प्रदेश सचिव, नंदकुमार पटेल, कृष्ण कुमार पटेल,अरमान खान, राजेश सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष विजय राठौड़, जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती कहकशा दानी, कुमारी शशि शर्मा सुरेन्द्र वर्मा, मनोज सोनकर, अंकित मिश्रित अधिवक्ता गन उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button