छत्तीसगढ

प्रवक्ता विकास तिवारी ने गांधी विचार यात्रा समापन के बाद फैले कचरे को झाड़ू से किया साफ

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने आज गांधी विचार यात्रा के समापन समारोह गांधी चौक में कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ खुद झाड़ू लेकर फैले हुए कचरे को ना केवल हटाया वरन उन्हें कूड़ेदान में भी डालकर किनारे रखा।

विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष समारोह के इस अभिभूत करने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ पदयात्रा करने के पश्चात जब वह गांधी मैदान पहुंचे तो कुछ पहले हुए कचरे दिखे और वहां पर उपस्थित विधायक विकास उपाध्याय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई किया गया और यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि कांग्रेस जन निर्मल भारत स्वच्छ भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं वह भारतीय जनता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं नेताओं की तरह दिखावा नहीं करते जो केवल बैनर पोस्टर के माध्यम से ही साफ सफाई का संदेश देते हैं और गंदगी दिखने पर नाक भौ सिकोड़ कर चले जाते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button