फिर लौटा कंटेनमेंट जोन: अविनाश प्राइड मल्टी स्टोरी कॉलोनी को बनाया गया इस सीजन का पहला कंटेनमेंट जोन, यहां 38 नये मरीज मिले हैं रायपुर

रायपुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की नई लहर के साथ कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था वापस लौट आई है। रायपुर कलेक्टर ने आज हीरापुर की अविनाश प्राइड मल्टी स्टोरी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट जोन की चौहद्दी कॉलोनी का चारदीवारी और मुख्य द्वार तक ही रहेगी। इस कॉलोनी में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
घोषणा के साथ ही लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों ने बांस-बल्ली से अविनाश प्राइड के गेट को बंद कर दिया है। कंटेनमेंट जोन में दुकानें, आफिस और वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी में भी बाहर निकलने के लिये CMHO से जारी पास जरूरी होगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर को सूचीत करना होगा। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी हो सकेगी। बाहर से आया कोई व्यक्ति भी भीतर प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके लिए बेरीकेडिंग के बावजूद एक द्वार बनाया जा रहा है। यहां पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रहेगी ताकि कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंधों का उल्लंघन रोका जा सके।
प्रशासनिक अमले ने कॉलोनी के बाहरी हिस्सों में दवा का छिड़काव कराया है। पूरे परिसर को ऐसे ही सेनिटाइज करने की कार्यवाही जारी है।
प्रशासनिक अमले ने कॉलोनी के बाहरी हिस्सों में दवा का छिड़काव कराया है। पूरे परिसर को ऐसे ही सेनिटाइज करने की कार्यवाही जारी है।
अब कांटेक्ट ट्रेसिंग होगी
अधिकारियों ने बताया, अब कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग होगी। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच कर नमूने लेगी। जांच के परिणाम आने तक लोगों को क्वारेंटीन होने को कहा गया है।
रायपुर में एक दिन पहले मिले थे
बुधवार शाम तक रायपुर में 573 नये मरीजों का पता लगा था। इससे पहले यानी 23 मार्च को रायपुर में नये संक्रमितों की संख्या 507 थी। इनको मिलाकर रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 3545 हाे गई है। अभी तक रायपुर जिले में संक्रमित हो चुके लोगाें का आंकड़ा 60 हजार 805 तक पहुंच गया है। इनमें 857 लोगों की मौत भी हुई है।