बारिश ब्रेकिंग…कहीं झमाझम तो कहीं मध्यम या गरज-चमक के साछ छींटे पड़ने की संभावना
रायपुर, 4 जुलाई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। रविवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। मौसम विभाग ने राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने अगले 24 घंटे के लिए जांजगीर, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी तरह अगले 48 घंटे के लिए जशपपुर, बिलासपुर, जांजगीर, रायपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
उन्होंने कहा है कि मानसून द्रोणिका अनूपगढ़ ,सीकर, ग्वालियर, सीधी, रांची, जमशेदपुर, हल्दिया और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तट, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण उड़ीसा के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इन सिस्टमों के कारण प्रदेश के अधिकांश स्थानों में रविवार को हल्की से मध्यम या गरज-चमक के साछ छींटे पड़ने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।