बारिश ब्रेकिंग: भारी वर्षा होने की चेतावनी

रायपुर, 03 जुलाई। मानसून द्रोणिका गंगानगर, नरनौल, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज और दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है। विंड शियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.6 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक एक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में 4 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका के पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी में चले जाने के कारण प्रदेश वर्षा की मात्रा में सुधार होने की अति संभावना है।