छत्तीसगढ

बिग ब्रेकिंग : EOW से IPS जीपी सिंह हटाये गये…SSP आरिफ शेख को मिला EOW-ACB का चार्ज… नेहा को गृह विभाग में विशेष सचिव का जिम्मा

रायपुर 1 जून। EOW चीफ जीपी सिंह हटा दिये गये हैं। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्लायल भेज दिया है। अभी जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है। इधर, रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW-ACB का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वो राजधानी के पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसीबी-ईओडब्ल्यू का भी जिम्मा संभालेंगे।

इधर IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अभी छत्तीसगढ़ में IPS  अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी। दरअसल अभी अरूणदेव गौतम के पास दो बड़े विभाग की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनका बोझ हल्का करने के लिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी जा रही है।

आपको बताते चलें कि, नेहा चंपावत 2004 बैच की IPS अफसर हैं। नेहा महासमुंद की एसपी रही है, वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी वो संभाल चुकी है। अगस्त 2018 में नेहा को सरगुजा से वापस पीएचक्यू बुलाया गया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button