कोरोना ऑपडेट : 6 जिलों में कोरोना मुक्त, डॉक्टरों की सलाह- सावधानी ही बचाव है

रायपुर, 26 फरवरी। प्रदेश में अब 2,911 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गुरुवार रात तक 220 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 180 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 5 हजार 214 हो गई है। प्रदेश के सुकमा में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं है। कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव 877 केस रायपुर में हैं।
प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,821 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 11 हजार 900 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को बलौदाबाजार, मुंगेली, बलरामपुर, कोंडागांव, सुकमा और नारायणपुर में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। वहीं कोरिया, सूरजपुर, कांकेर और बीजापुर में कोरोना के 1-1 केस सामने आए हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। शासन-प्रशासन एवं डॉक्टरों की सलाह है कि आम जनता सुरक्षित तरीके अपनाकर बाहर जाए। मास्क पहने। बाहर से आने के बाद हाथ धोएं।