भारी वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित कर जल्द शुरू होगा सूरजगढ़ अप्रोच रोड का निर्माण कार्य, टेंडर हो चुका है पूरा
वर्तमान में चन्द्रपुर स्थित महानदी पुल में पुल के गेप में स्लेब में स्लेब, स्पानशन ज्वाईट एवं बेरिंग बदलने का कार्य प्रगति पर है तथा मरम्मत कार्य में लगभग 6-7 माह की अवधि लग सकता है। इसलिए उक्त पुल में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिसके कारण पडिग़ांव-सूरजगढ़ मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। जबकि यह मार्ग भी सीजीआरआईडीसीएल अंतर्गत पुर्ननिर्माण के लिए स्वीकृत है। मार्ग में भारी वाहनों के निरंतर आवागमन होने के कारण मार्ग में पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। यदि वर्षा ऋतु के पूर्व मार्ग का पुर्ननिर्माण नहीं हो पाता है तो मार्ग में यातायात बाधित हो सकता है।
कलेक्टर रायगढ़ से हुई चर्चानुसार पडिग़ांव-सूरजगढ़ मार्ग में प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बंद कर छोटी वाहनों को मार्ग के एक साईड चलाया जा सकता है। ताकि स्वीकृत मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।