भारी सुरक्षा के बीच 10 जिलों के 15 निकायों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू
रायपुर, 20 दिसंबर। निकाय निर्वाचन- 2021 के तहत रायपुर जिले में नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में आज मतदान हो रहा है। नगर पालिक निगम बिरगांव में आज सुबह 8 बजे से सभी 95 मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ हुआ। इसी तरह गोबरा नवापारा के वार्ड 14 के दोनों मतदान केंद्रों में प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। आज नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। ये वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी।
10 जिलों के 15 नगरीय निकायों के कुल 387 वार्डों में मतदान हो रहा है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे पर पुलिस तैनात है।
भिलाई तीन चरौदा, रिसाली नगर निगम, जामुल नगर पालिका और उतई नगर पंचायत के एक वार्ड के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। यहां 171 वार्ड के लिए कुल 6 लाख 13 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।